कोविड-19 महामारी के कारण कार्डिफ हाफ मैराथन को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मैराथन का आयोजन इस साल चार अक्टूबर को होना था, लेकिन अब इसका आयोजन मार्च 2021 में होगा।
देश की सबसे लोकप्रिय मैराथनों में से एक कार्डिफ मैराथन
देश की सबसे लोकप्रिय मैराथनों में से एक कार्डिफ मैराथन में पिछली बार करीब 27500 धावकों ने 100,000 दर्शकों की मौजूदगी में भाग लिया था।
कार्डिफ मैराथन अगले साल तक स्थगित
रन4 वेल्स के मुख्य कार्यकारी मैट न्यूमैन ने कहा कि इस मुश्किल समय में इस सामूहिक इवेंट का आयोजन संभव नहीं है और इसलिए ही उन्होंने इसे अगले साल तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
न्यूमैन ने मीडिया से कहा, “स्थिति सामान्य होने को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। हम इसे अगले साल तक के लिए छोड़ सकते हैं और फिर 2021 में वापसी कर सकते हैं।”
अगले साल दो कार्डिफ शहर में दो मैराथन होने हैं। इनमें से एक मैराथन का आयोजन तीन अक्टूबर को होनी है।
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की खूबसूरत बहन का बॉलीवुड डेब्यू, तस्वीरों को देखकर हो जाएंगे दीवाने
यह भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं ‘लव सेक्स और धोखा’, Photos है कातिलाना
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)