सोमालिया के मोगादिशू में कार बम विस्फोट, 3 की मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में हुए एक कार बम विस्फोट (bomb blast) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। मीडिया के अनुसार, आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद मोहम्मद महमूद ने कहा कि यह विस्फोट शुक्रवार को मोगादिशू के मारा अलमकरामा सड़क के पास स्थित एंबेसडर होटल में हुआ, जहां एक सप्ताह पहले एक घातक हमले में 10 लोगों की जान चली गई थी।
हताहतों के बारे में बता पाना जल्दबाजी होगी
आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद मोहम्मद महमूद ने कहा, “अभी हताहतों की संख्या के बारे में बता पाना जल्दबाजी होगी, लेकिन विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं।”
Also read : जानें, कैसे होता है भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव?
पुलिस अधिकारी मोहमीद अली ने सिन्हुआ से कहा कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे हुआ। महमूद ने कहा, “अभी हताहतों की संख्या के बारे में बता पाना जल्दबाजी होगी, लेकिन विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं।”
अली ने कहा, “अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि छह अन्य घायल हैं। सुरक्षा बल अधिक जानकारी जुटाने के लिए घटनास्थल की तलाशी कर रहे हैं।”
Also read : सबसे कम उम्र की पहली महिला पायलट बनकर रचा इतिहास
सुरक्षा बल ने सड़कों पर वाहनों की ली तलाशी
सुरक्षा बल सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी कर रहे हैं। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी शिरे नूर ने बताया कि विस्फोट बहुत तेज था। उन्होंने कहा, “विस्फोट बहरा कर देने वाला था। मेरा घर हिल उठा और हमने सुना कि यह ट्री बियानो इलाके में था।”
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया है, और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)