42 साल के हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बाइक्स से है गहरा लगाव….

0

रांची के राजकुमार और टीम इंडिया की शान कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत का सबसे कूल कैप्टन कहा जाता है. धोनी आज 42 साल के हो गए हैं. धोनी ने क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले, अपनी हुनर अंदाजी और अपने कैप्टंसी के जरिए एक ऐसा मुकाम खड़ा किया है. जिसे क्रिकेट जगत में किसी के लिए भी रिप्लेस कर पाना नामुमकिन है. हर कोई धोनी से प्रेरित है. और सभी के दिल में धोनी की तरह मुकाम पाने की लालसा है. मगर क्रिकेट के मैदान में जो स्थान माही ने बनाया है. वो स्थान पाना असान नही है. महेंद्र सिंह धोनी विश्व के महान कप्तान के रूप में जाने जाते हैं. भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड का शायद ही कोई कोना ऐसा हो जहां धोनी के प्रसंसक न हों. हालांकि, धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद पूरी तरह से लाइमलाइट की दुनिया को अलविदा कह दिया है।

आईपीएल में अभी भी खेल रहे धोनी…

बता दें कि, धोनी आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं. और चेनई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में चेनई की टीम पींचवीं बार चैम्पियन बनी है. माही के कूल नेचर और गेम पर गजब की पकड़ की वजह से आज चेन्नई की टीम लगातार सफल होती दिखाई दे रही है. वहीं अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्वकप, वनडे विश्व कप, चैम्पियन ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज सफलता की ऊंचाई पर है. वहीं बात करें उनके प्रशंसक की तो उनका साफ कहना है कि, महेंद्र सिंह धोनी की तरह भारत में न कोई कप्तान आया न आगे आएगा. धोनी सिर्फ क्रिकेट के मैदान के हीरो नहीं हैं, बल्कि मैदान से बाहर भी उनका उतना ही जलवा है।

रांची में जन्में थे महेंद्र सिंह धोनी …

आपको बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी का जन्म सन 7 जुलाई 1981 को झारखंड की राजधाई रांची में हुआ था. बेहद ही सामान्य परिवार में जन्में धोनी की प्रतिभा शुरू से ही कुछ अलग थी. यहां उनके पिता ने मेकॉन कंपनी में जूनियर मेनेजमेंट के पद पर नौकरी की. वहीं धोनी की मां देवकी ने घर की जिम्मेदारी संभाली. धोनी के अलावा उनके परिवार में एक बहन और एक भाई भी है. धोनी की बहन का नाम जयंती गुप्ता और भाई का नाम नरेंद्र सिंह धोनी है. 4 जुलाई 2010 को धोनी की शादी उत्तराखंड की साक्षी के साथ हुई.

प्रकाश पोद्दार हो गए थे धोनी के फैंन…

प्रकाश पोद्दार जिस मैच को देखने पहुंचे थे. उसमें महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 35 ही रन बनाए थे. लेकिन उनके ताकतवर शॉर्ट ने पोद्दार का ध्यान आकर्षित किया. एक इंटरव्यू में पोद्दार ने कहा था, ‘उन्होंने 35 रन बनाए लेकिन उस उम्र में भी क्या मारता था बॉल को. उसके पास ताकत थी और मुझे लगा कि अगर हम उसे अच्छी तरह से मार्गदर्शन दे सकें, तो वह एक अच्छा वनडे क्रिकेटर बन सकता है.महेंद्र सिंह धोनी एनसीए में गए. फिर इंडिया टीम में चयन हो गया. उस समय टीम इंडिया के पास ऐसा विकेटकीपर नहीं था जो बल्ले से कमाल कर सके. ऐसे में 2004 के अंत में धोनी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. 2007 में उन्हें कप्तानी मिली और इतिहास बनता चला गया।

धोनी को बाइक्स से है गहरा लगाव...

धोनी को बाइक्स से गहरा लगाव है, जो उनके शानदार कलेक्शन से साफ पता चलता है. प्रतिष्ठित सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक रेसिंग टीम का उनका स्वामित्व इस बात को और ज्यादा मजबूत करता है. यह साझेदारी किसी और के साथ नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के साथ बनी है. सेवन को फरवरी 2016 में लॉन्च किया गया था. और धोनी से ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए संपर्क किया गया था. वह न केवल ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं, बल्कि वह इसके फुटवियर प्रोडक्ट के भी मालिक हैं. इसके अलावा धोनी फिल्मों में भी हाथ आजमा आ रहा है. उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी ‘धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ है।

फुटबॉल का भी शौक रखते है धोनी…

महेन्द्र सिंह धोनी को फुटबॉल का भी काफी शौक है. कई इंटरव्यू में धोनी ने बताया है कि, अगर वे आज क्रिकेटर नहीं होते तो वो फुटबॉलर होते. धोनी का फुटबॉल से काफी गहरा रिश्ता है. उनका शेयर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चेन्नईयन एफसी में भी है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर  माही के रिंग रोड स्थित घर के बाहर उनके प्रसंसकों की भीड़ देखी जा रही है. प्रसंसकों की मानें तो वे कई किलोमीटर का सफर कर वहां पहुंचे हैं और अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने को व्याकुल हैं.

हर महीने चार करोड़ रुपये कमाते हैं धोनी…

माना जा रहा है कि धोनी हर महीने चार करोड़ रुपये कमाते हैं. वह साल भर में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह आईपीएल में खेल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने के बाद वह दो बार आईपीएल में चेन्नई को चैंपियन बना चुके हैं. इससे उनकी ब्रांड वैल्यू काफी है. अगर वह अगले साल भी आईपीएल में खेलते हैं तो उनकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी।

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले शख्स है महेंद्र सिंह धोनी

बता दे महेंद्र सिंह धोनी की कमाई का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि वह झारखंड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले व्यक्ति हैं। यह मुकाम धोनी ने पहली बार हासिल नहीं किया है। इनकम टैक्स रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी लगातार झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर के तौर पर जाने जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 38 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स चुकाया था।

धोनी के पास है लग्जरी घर और फार्महाउस

एमएस धोनी के पास करोड़ों की दौलत ही नहीं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी है। धोनी के पास रांची और देहरादून में बेहद आलीशान करोड़ों की कीमत के घर है, जहां वह अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रहते हैं। झारखंड के रांची में स्थित उनके घर का फार्महाउस 23 एकड़ में फैला हुआ है। जहां पर वह ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं। इसके अलावा धोनी ने कई होटल रेजिडेंसी में भी निवेश किया है। फार्मिंग के जरिए भी धोनी लाखों में कमाते हैं।

धोनी ने कहां-कहां किया है निवेश

बात महेंद्र सिंह धोनी के निवेश की करें तो बता दें कि उन्होंने कई स्टार्टअप में अपना पैसा लगाया है। इसके जरिए उन उन्हें जबरदस्त रिटर्न मिलता है। उनके निवेश करने वाली फर्मों में खाताबुक, प्री-ओन्ड कार इकॉमर्स प्लेटफॉर्म Cars24, प्रोटीन फूड्स स्टार्टअप शाका हैरी और ड्रोन सर्विसेज स्टार्टअप गरुण एयरोस्पेस का नाम शामिल है। इसके साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी का खुद का फिटनेस और लाइफ़स्टाइल क्लॉथ ब्रांड सेवन भी है, जिसके जरिए अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा क्रिकेट जगत से जुड़े भी उनके कई बिजनेस इंवेस्टमेंट है।

करोड़ों में फीस लेते है सीएसके कैप्टन

बता दे महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल टीम सीएसके के कप्तान के तौर पर 12 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। बीते 16 साल के आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के जरिए करीबन 178 करोड रुपए की कमाई की है। बात महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति की करें तो बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की टोटल नेटवर्क 1040 करोड रुपए की है। इसमें क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा उनकी कई अलग कंपनियों का ब्रांड एंडोर्समेंट, तमाम कंपनियों में किया गया निवेश पर आया रिटर्न समेत उनके कई बिज़नेस प्रॉफिट का आंकड़ा शामिल है।

इंटरनेशनल रिकॉर्ड ऐसा रहा धोनी का…

महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 224 रन रहा. विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 294 शिकार किए. उन्होंने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने विकेट के पीछे 91 शिकार किए
मएस धोनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 250 मैचों में 5,082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 39.09 और स्ट्राइक रेट 135.96 का रहा. और स्ट्राइक रेट 135.96 का रहा. आईपीएल में धोनी ने अबतक 24 अर्धशतक लगाया है. हाल ही में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार खिताब जिताया था।

धोनी गोलगप्‍पे और चाट के शौकीन…

अपनी फिटनेस और डायट का पूरा ख्‍याल रखने वाले धोनी को गोलगप्‍पे और चाट खाना भी बहुत पसंद है.रांची के कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के बाहर लगने वाले चाट के ठेले से गोलगप्‍पे के जायके का लुत्‍फ वह कई दफा उठा चुके हैं. साथ ही धोनी बटर चिकन के भी काफी शौकीन हैं. उन्‍हें जब कभी भूख लगती है, तो वह बटर चिकन खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा, उन्‍हें घर की बनी हुई खीर भी काफी पसंद है. मीठे में गाजर का हलवा खाना भी उन्‍हें अच्‍छा लगता।

READ ALSO- यूपी पुलिस: थाने में उतरवाए महिला के कपडे, कहा- ‘बिना उतारे कैसे देखेंगे चोट’

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More