कैंसर मरीजों को होगी सहूलियत, मिली अतिरिक्त रेडिएशन मशीन
वाराणसी: महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल में अतिरिक्त रिंग गैंट्री लीनियर एक्सलरेटर (हैलसियॉन एलिट रेडिएशन मशीन) की स्थापना हुई है. इससे कैंसर मरीजों को रेडिएशन उपचार लेने में सहूलियत होगी. अस्पताल को यह मशीन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से सीएसआर पहल के तहत उपलब्ध कराई गई है.
इसका उद्धाटन बुधवार को टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई के निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-1, राजेश सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया. बता दें कि डॉ. गुप्ता तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं. इस दौरान वह अस्पताल में सीएसआर के तहत प्राप्त हुई और शुरू हुई कई तरह की नई सुविधाओं का उद्धाटन करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सीटी सिम्युलेटर और एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा अस्पताल में बैरियर लाउंड्री की सुविधा शामिल हैं.
अब तक कुल 14,814 मरीजों को मिला रेडिएशन इलाज
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात है. अब तक इन दोनों अस्पतालों में 1,22,896 नए कैंसर मरीजों का पंजीकरण, जबकि 20,197 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है. अगर इस वर्ष की बात करें तो जनवरी से लेकर अक्टूबर तक कुल 22,522 नए मरीजों का पंजीकरण हो चुका है. दोनों अस्पताल में फिलहाल तीन रेडिएशन मशीन है, जिसपर अब तक मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
पिछले वर्ष इन सभी मशीनों से तकरीबन 3300 मरीजों को इलाज दिया गया, जबकि शुरुआत से लेकर अब तक कुल 14,814 मरीजों को रेडिएशन इलाज दिया गया है. अब इस नई मशीन की शुरुआत होने से अस्पताल में रेडिएशन मशीन की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जिससे हर साल अतिरिक्त 1500 नए मरीजों को इलाज मिल सकेगा. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को समय रहते रेडिएशन उपचार का लाभ मिलेगा.
50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन की जरूरत
आंकड़ों के अनुसार अस्पताल आने वाले 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन की जरूरत पड़ती है, हालांकि मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई बार मरीजों को रेडिएशन के लिए इंतजार करना पड़ता है. इस मशीन की शुरुआत से प्रतीक्षा सूची में कमी आने की उम्मीद है, जो कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. इस अवसर पर डॉ. सुदीप गुप्ता ने कहा कि कैंसर इलाज में रेडिएशन उपचार अहम है.
ALSO READ: वाराणसी: जहां गिर रहे नाले, वहां गंगा ज्यादा प्रदूषित – प्रो. बीडी त्रिपाठी
क्योंकि रेडिएशन इलाज एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए कई बार मरीजों को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए हम अस्पताल में आज अतिरिक्त मशीन की शुरुआत कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी मदद लेकर आएगा. मैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का आभारी हूं, जो हमारे कैंसर की इस लड़ाई में वे हमारे साथ खड़े हैं और मरीज सुविधा के लिए सी.एस.आर. पहल के तहत हमें नई मशीन की सौगात दिए हैं.
ALSO READ : वाराणसी: बीएचयू और उसके संस्थापक के बीच की कड़ी थे गिरिधर मालवीय…
अस्पताल के निदेशक डॉ.सत्यजीत प्रधान ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर मरीज को समय रहते गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराना है, जिसके लिए हम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एच.डी.एफ.सी. बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक सहित उन सभी दानदाताओं के आभारी हैं, जो हमें किसी न किसी तरह अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने और मजबूत करने में मदद कर रहे हैं.