जस्टिन ट्रूडो का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
भारत के एक सप्ताह के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के भारत दौरे का आज छठा दिन है। कनाडा के पीएम ट्रूडो को राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
जस्टिन ट्रूडो यहां अपनी पत्नी सोफी और बच्चों समेत मौज़ूद थे
बता दें कि पीएम ट्रूडो का भारत दौरा काफी विवादों में है। गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी के साथ कनाडा के पीएम की पत्नी की तस्वीर आने के बाद काफी बवाल हुआ था।पीएम मोदी द्वारा ट्रूडो को एयरपोर्ट पर रिसीव ना करने को लेकर काफी चर्चे हुए थे। अब आख़िरकार शुक्रवार को पीएम मोदी और पीएम ट्रूडो की मुलाकात हुई। जस्टिन ट्रूडो यहां अपनी पत्नी सोफी और बच्चों समेत मौज़ूद थे।
also read : #UPInvestorsSummit : उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है- राष्ट्रपति
कनाडा के पीएम को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शुक्रवार को ही ट्रूडो और मोदी द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। पीएम मोदी ने ट्रूडो और उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार शाम जस्टिन ट्रूडो के स्वागत के बारे में ट्वीट भी किया था।
2015 में पीएम मोदी के कनाडा दौरे की है
इस ट्वीट में पीएम मोदी ने भारत-कनाडा के मजबूत रिश्तों को लेकर बात करने की भी जानकारी दी थी। गुरुवार को पीएम मोदी ने ट्रूडो और उनकी बेटी के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की थी। यह तस्वीर 2015 में पीएम मोदी के कनाडा दौरे की है।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)