‘अलगाववादी तत्वों को पनाह देना बंद करे कनाडा’ भारत ने राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया

0

कनाडा में भारतीय राजनयिकों को मिल रही धमकियां और अपराध को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही खालिस्तानी मूवमेंट पर भी नाराजगी जाहिर की है. भारत ने इन मामलों को लेकर कनाडा सरकार को जमकर खरी-खोंटी सुनाई है.

‘नगर कीर्तन’ में एक विवादास्पद झांकी शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया में भारत ने जस्टिन ट्रूडो सरकार से कहा कि वह कनाडा में आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को “पनाह” देना बंद करे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत कनाडा में अपने राजनयिक प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उम्मीद करता है कि ओटावा यह सुनिश्चित करेगा कि वे बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें.

पूर्व पीएम की हत्या दर्शाने वाली झांकी पर जताई चिंता

बता दें कि यह विवादास्पद जुलूस रविवार को निकाला गया था. रणधीर जायसवाल ने कहा कि “हमने कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा हमारे राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही हिंसक तस्वीरों को लेकर बार-बार अपनी गहरी चिंता जताई है. पिछले साल हमारी पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या को दर्शाने वाली एक झांकी का इस्तेमाल एक जुलूस में किया गया था.”

राजनयिकों के खिलाफ हिंसा की धमकी

प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कनाडा में भारतीय राजनयिकों के पोस्टर भी लगाए गए हैं जिनमें उनके खिलाफ हिंसा की धमकी दी गई है. हिंसा का जश्न मनाना और उसका महिमामंडन करना किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए. कानून के शासन का सम्मान करने वाले लोकतांत्रिक देशों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कट्टरपंथी तत्वों को डराने-धमकाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- “नियुक्तियों पर सवाल उठने लगे तो विश्वास खत्म हो जाएगा”, बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की SC में हुई सुनवाई

पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के आरोप लगाए थे जिसके बाद भारत और कनाडा के संबंधों में गंभीर तनाव आ गया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More