यूपी: राजधानी लखनऊ में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा बरेली की रहने वाली है और जबलपुर ट्रिपल आईटी की छात्रा है. छात्रा ने आरोप लगाया कि सुल्तानपुर के रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव ने शादी के बहाने उसका दुष्कर्म किया.
also read : चेरी ब्लॉसम सीजन: गुलाबी फूलों से गुलजार हुआ जापान …
नैनीताल के बहाने लखनऊ बुलाया…
पीड़िता ने बताया कि अभिनव ने उसे नैनीताल घूमने के बहाने लखनऊ बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो अभिनव के घरवालों ने शादी के नाम पर 50 लाख रुपए दहेज की मांग की. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई. यह मामला जबलपुर में दर्ज हुआ था लेकिन बाद में इसी PGI स्थानांतरित कर दिया गया.
also read : Smiling Buddha: शांति या शक्ति? भारत के पहले परमाणु परीक्षण की अनसुनी कहानी!
प्यार में धोखा…
छात्रा की शिकायत के अनुसार, साल 2022 में इंस्टाग्राम में छात्रा की दोस्ती सुल्तानपुर के अभिनव श्रीवास्तव से हुई. एक बार छात्रा जब कहीं जा रही थी तो उसकी ट्रेन छूट गयी, उसने अभिनव से मदद मांगी. अभिनव ने उसकी मदद की. इसके बाद मित्रता और प्रगाढ़ हो गई. कुछ समय बाद अभिनव ने अपने किसी दोस्त और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल जाने का प्लान बनाया, लेकिन छात्रा ने इंकार कर दिया.