जब राष्ट्रपति की फिसली जुबान और बोले PM की पत्नी को ‘डिलिशियस’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए फ्रांसीसी राष्ट्रपति की ऐसी जुबान फिसली की विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की पत्नी को ‘डिलिशियस’ कह डाला। हालांकि कोई इसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति की सहज टिप्पणी बता रहा है तो कोई इसे फ्रांस पाक कला से जुड़ा मजाक बता रहा है।
आपका और आपकी डिलिशियस पत्नी का धन्यवाद
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के समय एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रां स्वागत के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का धन्यवाद करने के लिए मुड़े। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके स्वागत के लिए आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं। गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका और आपकी डिलिशियस पत्नी का धन्यवाद।’ इस टिप्पणी पर तुरंत ही सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मैक्रां की इस टिप्पणी का कारण जानने में लग गई।
Also read : डेटा लीक पर घिरी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की
ऑस्ट्रेलियाई एबीसी न्यूज ने ट्वीट किया, अनुवाद में गलती : एमानुएल मैक्रां ने प्रधानमंत्री की डिलिशियस पत्नी को धन्यवाद कहा। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अंग्रेजी का इस्तेमाल करने में मैक्रां की जुबान फिसल गई होगी और उन्होंने फ्रेंच का शब्द डिलिशिया कहना चाहा होगा, जिसका मतलब मनोहर होता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी की पैरोडी है
कुछ लोगों का मानना है कि यह मैक्रां की पत्नी के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी की पैरोडी है। दरअसल अपनी पेरिस यात्रा के दौरान मैक्रां की पत्नी, ब्रिगित मैक्रां की तारीफ कर ट्रंप भी विवाद में घिर गए थे। विदा लेने के दौरान ट्रंप ने ब्रिगित का हाथ पकड़ा और कहा, ‘आपकी बनावट बहुत अच्छी है, सुंदर।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)