केबल टीवी ग्राहक अब देशभर में 130 रुपये में देखेंगे 150 चैनल

ज्ञात हुआ है कि केबल टीवी सब्सक्राइबर्स को राहत मिलने जा रही है। अब उन्हें 130 रुपये के एनसीएफ चार्ज में पहले से ज्यादा चैनल देखने को मिलेंगे। नए टैरिफ नियमों के लागू होने के बाद ज्यादातर ग्राहकों की शिकायत थी कि उनके लिए अब टीवी देखना पहले से महंगा हो गया है। ट्राई इस कमी को ठीक करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन ने ग्राहकों को इससे राहत दे दी है।ग्राहकों की ओर से टैरिफ कम करने की लगातार मांग की जा रही थी।

सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे 150 SD चैनल

हाल में हुई एक बैठक में ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन ने सब्सक्रिप्शन चार्ज को कम करने के लिए कीमतों में जरूरी बदलाव कर दिये हैं। फेडरेशन ने तय किया है कि अब वह ग्राहकों को 130 रुपये के NCF चार्ज में 150 स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) चैनल दिखाएगा जो पहले केवल 100 थे। फेडरेशन के अध्‍यक्ष एस.एन. शर्मा ने बताया कि उन्होंने फेडरेशन के सदस्‍यों के साथ इस बारे में चर्चा की। इसमें 130 रुपये के नेटवर्क कपैसिटी फीस में 150 एसडी चैनल दिखाने का फैसला किया गया।

साल की शुरुआत में लागू हुए थे नए नियम

टेलिकॉम रेग्युलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने इस साल डीटीएच और केबल नेटवर्क के लिए नए टैरिफ की घोषणा की थी। इसके बाद से ग्राहकों का महीने का बिल पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है। नए टैरिफ नियमों को ट्राई ने सब्सक्राइबर्स के टीवी देखने के बिल को कम करने के लिए लागू किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इसे लेकर टीवी ग्राहकों में व्‍यापक विरोध था। वे लगातार इसमें कमी लाने की मांग कर रहे थे। समझा जा रहा है कि ग्राहकों के दबाव में आकर यह फैसला लेना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर काजल राघवानी का भोजपुरी गाना वायरल, 4 करोड़ से भी ज्यादा हुए व्यूज

यह भी पढ़ें: खूबसूरत एक्ट्रेस को देखते रह गए खेसारी, YouTube पर छाया यह रोमांटिक गाना

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)