हिमाचल प्रदेश : कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने थामा भाजपा का दामन
हिमाचल प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और ऐसे समय पर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। वह (अनिल) पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे हैं। राज्य के भाजपा प्रवक्ता गणेश दत्त ने बताया कि शर्मा के पार्टी में शामिल होने की घोषणा नई दिल्ली में दोपहर बाद होगी।
शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में संवाददाताओं को बताया, “चुनाव में कांग्रेस द्वारा जानबूझकर नजरअंदाज किए जाने के चलते मैंने पार्टी और सरकार दोनों से इस्तीफा दे दिया है।”उन्होंने कहा, “सबसे पहले हमें मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली के दौरान नजरअंदाज किया गया और फिर हाल ही में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव समितियों के गठन की घोषणा के दौरान भी हमें नजरंदाज किया।”
Also Read : भाजपा के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए संघ ने कसी कमर
चुनाव से पहले कांग्रेस को ये बड़ा झटका लगा है, आपको बता दें कि बीजेपी के लिए कहां न कहीं ये शुभ संकेत हो सकते हैं चुनावों के लिए। अनिल शर्मा ने पार्टी छोड़ने के बाद अब जमकर कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। शर्मा का कहना है कि पार्टी में उन्हें पिछले कुछ समय से नजरअंदाज किया जा रहा था। चुनाव समितियों की घोषणा के दौरान भी उन्हें दरकिनार कर दिया गया था।