दिल्ली हिंसा : मृतकों की संख्या 9 हुई, कई इलाकों में तनाव
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा की नेताओं ने सोमवार को निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
सीएए को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा जारी है। इस बीच जीटीबी अस्पताल ने बताया कि मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है। सोमवार को हुई हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा की नेताओं ने सोमवार को निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में मंगलवार को भी हिंसा जारी रही। मौजपुर में आक्रोशित भीड़ ने भड़काऊ नारे लगाते हुए सड़कों पर निकले। उन्होंने एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।
केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएए के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में सांप्रदायिक झड़पों में 48 पुलिसकर्मी और 98 आम नागरिक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: सीएए: गोमती नगर में भी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने टेंट व तंबू उखाड़े, की बदसलूकी
यह भी पढ़ें: सीएए के विरोध में ‘भारत बंद’, पुराने लखनऊ में दिखा असर