लॉकडाउन के दौरान डाउनलोड के मामले में शीर्ष-10 शिक्षा एपों में शामिल बायजू
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी प्लेटफॉर्म बायजू ने शुक्रवार को कहा कि वह गूगल प्ले स्टोर पर दुनिया के शीर्ष-10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले शिक्षा एप की रैंकिंग में शामिल हो गया है।
सेंसर टॉवर की अप्रैल, 2020 की रिपोर्ट से पता चलता है कि इस वैश्विक रिपोर्ट में केवल बायजू ने ही ‘स्कूली-शिक्षा’ एप के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
पिछले साल अप्रैल से 21 गुना वृद्धि
गूगल क्लासरूम 2.82 करोड़ से अधिक इंस्टॉल के साथ अप्रैल में दुनियाभर में सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली ‘शिक्षा’ श्रेणी का एप रहा। इसने पिछले साल अप्रैल से 21 गुना वृद्धि दर्ज की। इसके बाद यूट्यूब किड्स, डुओलिंगो, फोटोमैथ और सिंपली पियानो जैसे ऐप का नंबर आता है।
बायजू के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मृणाल मोहित ने एक बयान में कहा, “हमें अपने लर्निग प्रोग्राम में शामिल होने वाले नए छात्रों की संख्या में तीन गुना वृद्धि के साथ हमारे छात्रों की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया मिली है।”
प्लेटफॉर्म के साथ 60 लाख से अधिक नए छात्र
बायजू ने मार्च में छात्रों के लिए अपने लर्निग प्रोग्राम (सीखने का कार्यक्रम) की मुफ्त पहुंच स्थापित करने की घोषणा की थी। इसके बाद मार्च में प्लेटफॉर्म के साथ 60 लाख से अधिक नए छात्र जुड़ गए। इसके अलावा अप्रैल महीने में इस शिक्षा एप के साथ 75 लाख नए छात्र जुड़े।
मोहित ने कहा, “अप्रैल के महीने में शुरू की गई हमारी लाइव क्लासेस छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई हैं, क्योंकि वे बायजू के शीर्ष शिक्षकों से छात्रों के जीवन में बहुत जरूरी शेड्यूल सीख रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, कार्तिक आर्यन की बाहों में दिखीं कियारा आडवाणी
यह भी पढ़ें: लड़की के इतने करीब आए कार्तिक आर्यन, पीछे से आई आवाज ‘किस मी’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]