चॉकलेट खरीदते-खरीदते छात्रा को दुकानदार से हुआ प्यार, मां के सामने बाइक से प्रेमी संग हुई फरार

premi sang farar

एक हाईस्कूल की छात्रा साइकिल से स्कूल आने-जाने के दौरान एक दुकान से टॉफी व चॉकलेट खरीदती थी। इसी दौरान छात्रा को दुकानदार से प्यार हो गया। मुलाकातों का दौर नजदीकियों में बदल गया।

बात जब परिजनों तक पहुंची तो छात्रा पर पाबंदी लगाई गई। इसके बाद भी दोनों के बीच दूरियां कम नहीं हुई।

नतीजा ये रहा की छात्रा मां के सामने ही प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। परिजन उसे रोकते ही रह गए। मामला बरेली का है।

तड़के चार बजे घर के सामने बाइक से पहुंचा प्रेमी-

योजना के मुताबिक बुधवार को तड़के चार बजे छात्रा के घर के सामने बाइक लेकर पहुंचा। युवक के पहुंचते ही छात्रा घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकली।

जब तक छात्रा की मां और अन्य परिजन उसे रोक पाते, तब तक छात्रा मां के सामने ही अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर आंखोंं से ओझल हो गई।

छात्रा के परिजनों ने काफी दूर तक किया पीछा-

premi sang farar

आनन फानन में परिजनों ने प्रेमी के साथ बैठकर भाग रही छात्रा का अन्य बाइक से पीछा किया। काफी दूर तक पीछा करने के बाद भी परिजन दोनों को पकड़ नहीं पाए।

कुछ ही देर में प्रेमी छात्रा को लेकर गायब हो गया। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

स्कूल आने जाने के दौरान खोके से खरीदती थी चॉकलेट

मामले में पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर प्रेमी शिवम वर्मा निवासी संजयनगर दुर्गानगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला ने बताया कि उसकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। साइकिल से स्कूल आने-जाने के दौरान वीरसावरकर नगर स्थित शिवम वर्मा के खोके से वह टॉफी चॉकलेट खरीदती थी।

इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। जिसके बाद शिवम ने खोका बंद कर दिया। उसे फोन कर कहा कि वह उसकी बेटी से प्यार करता है और शादी करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, ‘क्राइम पेट्रोल’ से सीखकर किया ये काम…

यह भी पढ़ें: कलियुगी बेटे ने की मां की हत्‍या, चिता पर मुर्गा सेंककर खाया…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]