दिवाली पर यहां से खरीदें सस्ते में लाइट्स…
रोशनी के त्यौहार दिवाली पर आप भी लाइट्स से अपने घऱ को तैयार करना चाहते हैं, तो इसके ऑनलाइन खरीद पर आपको आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. आप अपनी मनपसंद लाइट्स को यहां बड़े ही कम दामों में आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे कुछ खास लाइट्स और उनके साथ मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दी गई है, जिसके जरिए आप आसानी से इन लाइट्स को खरीद सकते हैं…
यहां से खरीदे कम दामों में अच्छी लाइट्स
Litehom 300 LED
फैरी कर्टन लाइट्स जो कि रिमोट से कंट्रोल होती है, ये वॉर्म वाईट लाइट आपके घर को चार चांद लगा सकती है. इन लाइट्स को आप अमेजन-फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ मात्र 699 रूपए में खरीद सकते हैं. वहीं कुछ सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 150 रूपए तक डिस्काउंट मिल सकता है.
Lexton 36 Feet
35 फीट लंबी लाइट 69 रुपये में मिल सकती है. इसमें नौ कलर विकल्प हैं, जिससे आप चाहें तो कई रंगों का कॉम्बो बना सकते हैं. यह कई रंगों (पिंक, ग्रीन, येलो, ऑरेंज, पर्पल और वॉर्म लाइट) में उपलब्ध है.आप अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों माध्यमों से इसे खरीद सकते हैं. दोनों प्लेटफॉर्म में मूल्य में बहुत फर्क नहीं है.
Shubh Diwali LED Neon Light
यदि आप घर की दीवार पर शुभ दीपावली लिखा हुआ लगाना चाहते हैं तो, यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. एफएनपी की आधिकारिक साइड पर यह आपको मात्र 2,299 रुपये मिल सकता है. वहीं इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसकी जिस दिन डिलीवरी पाना चाहते हैं, उस दिन इसकी डिलीवरी पा सकते हैं. इसमें ऑनलाइन पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Also Read: दीपावली पर जियो का तोहफा ! इस रिचार्ज पर मिलेगा 3000 तक का फायदा…
QUACE 138 LEDs
दीया राइस लाइट्ल भी आपके घर को और भी सुंदर बना सकती है. ये लाइट भी काफी कम कीमत में उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट पर ये सिर्फ 299 रुपये में 70% डिस्काउंट पर मिल रही है. वहीं अगर आप कई लाइट्स एक साथ खरीदते हैं, तो आपको कुछ बैंक सुविधाओं का लाभ भी मिल सकता है. अगर आप और भी कम कीमत में लाइट खरीदना चाहते हैं तो, मीशों भी इसके लिए बेहतरीन विकल्प है. यहां पर भी अच्छी लाइट की झालर 80 से 100 रुपये में मिल सकती है.