इस चाय की दुकान पर काम करने पर मिलती है सोने की ‘अंगूठी का बोनस’

0

यूं तो आपने अपने कर्मचारियों को तरह तरह के प्रलोभन देने वाले कंपनियां देखी या सुनी होगी। लेकिन एक चायवाले की दुकान पर काम करने पर सोने की अंगूठी बोनस के तौर पर मिलती है ये जान कर आश्चर्य जरुर होगा। आइये आपको ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताते है जो अपनी दुकान पर चाय पिलाने वाले को सोने की अंगूठी का बोनस देते है।

बड़ी संख्या में ग्राहकों की काफी भीड़ होती है

बड़ी बड़ी कंपनियां भी अगर कर्मचारी को बोनस देती है तो ज्यादा से ज्यादा क्या देगी…?आपने मल्टीशनेशनल कंपन‍ियों में तो कर्मचार‍ियों को जबरदस्त बोनस, शानदार उपहार और होटल के ऑफर म‍िलते देखे होंगे लेक‍िन क्या कभी चाय की दुकान पर ये सब देखा है। शायद आपका जवाब नही होगा लेक‍िन देश में एक ऐसी चाय की दुकान है। जहां दुकान पर हर द‍िन बड़ी संख्या में ग्राहकों की काफी भीड़ होती है।

read more :  .. लेकिन पढ़ाई के आड़े नहीं आते आंसू

कस्ट‍मर ही नहीं यहां काम करने वाले कर्मचारी भी काफी खुश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जी हां चाय की यह अनोखी दुकान भारत के चेन्नई शहर के अड्यार में हैं। शिकागो टी स्टॉल नाम से खुली इस दुकान के माल‍िक का नाम सुकमारन है। सुकमारन की दुकान पर हर द‍िन बड़ी संख्याी में ग्राहक चाय पीने आते हैं। इस दुकान में आने वाले कई कस्टकमर तो दस साल से ज्यादा पुराने कस्टनमर हो चुके हैं। इन पुराने कस्टउमर का कहना है कि सुकमारन की दुकान की चाय इतनी अच्छी होती है क‍ि उसकी खूशबू और स्वाद लोगो को यहां खींच लाता है। वहीं सुकमारन की दुकान पर आने वाले कस्ट‍मर ही नहीं यहां काम करने वाले कर्मचारी भी काफी खुश रहते हैं।

read more :  स्कॉटलैंड में सैकड़ों बच्चों की सामूहिक कब्रें मिलीं

सालाना दो हजार कपड़ा भत्ता देते हैं

आख‍िर सुकमारन अपने कर्मचार‍ियों को एक मल्टीटनेशनल कंपन‍ियों जैसी सुवि‍धा जो देते हैं। यहां पर लोग नौकरी करने का मौका तलाशते हैं। सुकमारन प्रति दिन अपने हेड कुक को सात सौ चालीस रुपये और चाय बनाने वाले को पांच सौ चालीस तथा दूसरे कर्मचारियों को चार – चार रुपये देते हैं। सि‍र्फ इतना ही नहीं वह तीज त्योहारों पर कर्मचार‍ियों को बोनस, खास मौकों पर सोने की अंगूठी जैसे आइटम देते हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को रोजाना रहना खाना फ्री देने के साथ ही मई दिवस पर उन्होंने पांच स्टार होटल में लंच भी कराते हैं। इसके अलावा वह उन्हें सालाना दो हजार कपड़ा भत्ता देते हैं।

read more :  आज ‘घोटाला मामले’ में सीबीआई के समक्ष ‘गैरहाजिर’ रहेंगे लालू

स‍िंगल टी आठ रुपये की, दो इडली की एक प्लेमट बारह रुपये

वहीं जो लोग साल में तीन सौ दिन काम करते हैं उन्हें वे उपहार के रूप में दो ग्राम सोने की अंगूठी मिलती है। ज‍िससे उनकी दुकान के सभी कर्मचारी काफी खुश रहते हैं और अपना काम पूरी ज‍िम्मे्दारी से न‍िभाते हैं। कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं जो पिछले दस वर्षों से सर्वर के रूप में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे यहां पर काम करके बहुत खुश हैं। यहां पर मेनू बोर्ड के मुताबि‍क स‍िंगल टी आठ रुपये की, दो इडली की एक प्लेमट बारह रुपये की और एग अप्पमम की प्लेट पच्चीस रुपये की है।

हर द‍िन करीब दस हजार कस्टेमर आते हैं

वहीं चावल के भी कई आइटम हैं। यहां पर लेमन और टैमोटो राइस की प्लेपट तीस से चालीस रुपये के बीच की है। सुकमारन बताते है क‍ि उनके यहां हर द‍िन करीब दस हजार कस्टेमर आते हैं। ज‍िससे हर सप्ताह वह करीब तीस हजार से चालीस हजार रुपये कमाते हैं। सुकुमारन तमिलनाडु में सीपीआई (एम) के एक सक्रिय सदस्य हैं। वह कहते हैं कि एक कम्युन‍िस्ट होने के नाते वह इस बात का पूरा ख्यासल रखते हैं क‍ि उनकी शहर में सभी छह दुकानों के कर्मचार‍ियों को क‍िसी तरह की कोई परेशानी न हो। उनके कर्मचारी हमेशा खुश रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More