Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
चुनावी सीजन में बीजेपी की ताकत बढ़ती दिख रही है। पार्टी से जुड़ने वाले नेताओं का क्रम जारी है। इसी कड़ी में वाराणसी के प्रमुख व्यवसायी सिद्धार्थ दुबे ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। लखनऊ में बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में सिद्धार्थ दुबे ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ली।
सिद्धार्थ दुबे की गिनती वाराणसी के प्रमुख रेस्टोरेंट कारोबारियों में होती है। इसके साथ ही समाजिक कार्यों में भी उनका योगदान रहता है। चाहे गंगा सफाई हो या फिर बुनकरों की समस्या से जुड़े आंदोलन, सिद्धार्थ दुबे हर मोर्चे पर डटे रहते हैं।
ये भी पढ़ें: बसपा नेता गुड्डू महाराज ने ज्वाइन की भाजपा
लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने ये कदम उठाया है। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जिस तरह से हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में उछाल आया है, वो अभूतपूर्व है। जीएसटी के जरिए मोदी सरकार ने व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्त कराया। पिछली सरकारें सिर्फ व्यापारियों का शोषण किया था।’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए वो कड़ी मेहनत करेंगे. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करूंगा।