‘कांग्रेस की सूची में कार, ऑटो, स्कूटर के नंबर’?

सुरजेवाला ने कहा योगी सरकार मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने में रोड़े अटका रही

0
लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब आरोप लगाया है कि प्रवासी श्रमिकों को ले जाने के लिए कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई Buses की सूची में कार, स्कूटर और ऑटो के पंजीकरण वाले नंबर शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए कांग्रेस की निंदा की जानी चाहिए।

कांग्रेस-भाजपा में घमासान

दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों के लिए Buses की व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रवासी मजदूरों के मामले में घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटका रही है। बार-बार बसों का स्थान बदला जा रहा है। पहले लखनऊ बसें मंगाई और फिर एक घंटे में नोएडा और गाजियाबाद में बसों का इंतजाम करने को कहा।

प्रवासी श्रमिकों के नाम पर ‘ओछी राजनीति’

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को चाहिए कि वह अपने बच्चों प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की हरकतों का जवाब दें। एक राजनीतिक दल का प्रवासी श्रमिकों के नाम पर इस तरह से ‘ओछी राजनीति’ करना क्षमा योग्य कृत्य नहीं है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

मंत्री ने आगे कहा कि जब कांग्रेस ने प्रवासियों को ले जाने के लिए Buses प्रदान करने की अनुमति मांगी, तो उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहनों के विवरण मांगे थे, लेकिन Buses की इस सूची में कार, स्कूटर और ऑटो के पंजीकरण वाले नंबर शामिल हैं।

कांग्रेस एक हजार Buses उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हो सकता है कि कुछ संख्या गलत लिखी गईं हो, लेकिन पार्टी एक हजार Buses उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने कांग्रेस से कहा कि वह गाजियाबाद के कौशाम्बी बस स्टेशन पर 500 बसें और गौतमबुद्धनगर के एक्सपो मार्ट मैदान के पास 500 Buses को दोपहर तक भेज दे, ताकि प्रवासी मजदूरों को लाया जा सके।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार ने सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर पत्र लिखकर कांग्रेस को 12 बजे तक नोएडा और गाजियाबाद में 1000 बसों का इंतजाम करने को कहा। उसमें भी कई शर्तें जोड़ दी। इससे योगी सरकार की बदनीयती और निर्दयता का पता चलता है। यूपी सरकार घटिया और सस्ती राजनीति कर रही है। लाखों प्रवासी मजदूर घर जाना चाहते हैं लेकिन योगी सरकार पंजीकरण के नाम पर उन्हें परेशान कर रही है।

राजस्थान ट्रांसपोर्ट की बसें हैं

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी उत्‍तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने कहा, ‘कौन सी सूची की जांच करा रही है सरकार? हमें तो अब तक बताया नहीं। राजस्थान ट्रांसपोर्ट की बसें हैं, हमने लिस्ट सौंपी है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने कहा, मजदूरों को यूपी के कोने-कोने में पहुंचाऊंगी

यह भी पढ़ें: योगी’ ने ‘प्रियंका’ की 1 हजार बसों को दी हरी झंडी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More