रेलवे ओवरब्रिज पर हवा में लटकी बस, थमी रहीं मुसाफिरों की सांसें…
वाराणसी का लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार को प्रयागराज से वाराणसी आ रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस रेलिंग को तोड़ते हुए हवा में लटक गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को पीछे हटाया। तब जाकर मुसाफिरों ने राहत की सांस ली।
घंटों हवा में अटकी रही बस-
यात्रियों से भरी बस प्रयागराज से वाराणसी आ रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे। इस बीच लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ड्राइवर का बस से संतुलन हट गया। तेज रफ्तार बस सीधे रेलिंग से टकरा गई। गनीमत ये थी कि रेलिंग से टकराने के बाद बस की रफ्तार थम गई।
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों की सांसे अटक गईं। अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोगों और बस ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने अपने सीटों पर यात्रियों से बैठे रहने की अपील की उसके बाद बस के इमरजेंसी शीशे को तोड़कर एक-एक कर सभी यात्री को बाहर निकाला गया। हादसे के समय पुल पर लोगों का जमावड़ा भी लग गया।
याद आया दो साल पहले का मंजर-
बस हादसे के बाद स्थानीय लोग भी सहम गए। लोगों को दो साल पहले फ्लाईओवर हादसे का मंजर याद आ गया, जब निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम गिरने से पंद्रह लोगों की जान चली गई थी। घटना के बाबत बस के ड्राइवर सूरज प्रताप ने बताया कि तकनीकी परेशानी के कारण बस हादसे का शिकार हुई।
सिगरा इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा ने बताया कि घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया है। क्रेन की मदद से पुल से लटकी बस को हटाया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : मेट्रो की तरह रेलवे स्टेशन पर होगी टिकट चेकिंग
यह भी पढ़ें: वाराणसी में सीएम योगी, परखेंगे विकास कार्यों की हकीकत, जानें पूरा कार्यक्रम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]