राजस्थान में बड़ी दुर्घटना सामने आयी है। यहां बूंदी जिले में बुधवार को बारातियों से भरी एक बस नदी में जा गिरी। यह सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई।
दर्दनाक हादसा
राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। यहां बारातियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि बस नियंत्रण खोकर नदी में जा गिरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।
मौके पर पहुंचे बचावकर्मी
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बस बुधवार को कोटा से सवाईमाधोपुर करीब 28 बारातियों को लेकर जा रही थी। रास्ते में बूंदी जिले के लखेरी में पापड़ी गांव के पास एक पुल पर सुबह करीब 10 बजे बस चालक का नियंत्रण खो गया और बस मेज नदी में जा गिरी। घटना के बारे में पता चलते है स्थानीय लोग मदद को दौड़े और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे।
मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा
इसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारी और राहत एवं बचावकर्मी भी मौके पर पहुंचे। बूंदी के डीएम अनंत सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 24 लोगों की जान हादसे में चली गई है। लखेरी के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मरने वालों में 10 महिलाओं और 3 बच्चे शामिल हैं। बताया गया है कि जिस पुल पर यह हादसा हुआ उस पर कोई रेलिंग नहीं थी।