बुलडोजर बाबा ने संभाली ‘ऑपरेशन भेड़िया’ की कमान, एक्शन में लगी 16 टीमें

0

बुलडोजर बाबा के प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों आदमखोर भेड़ियों की आतंक की दहशत में है. पूरे गांव के लोग इन दिनों रात रात भर जगने पर मजबूर हैं. बीते 45 दिनों में भेड़िए 8 बच्चों और एक महिला को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में अब सीएम योगी ने ऑपरेशन भेड़िया की कमान को अपने हाथ में ले लिया है.उनके निर्देश पर वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बीते बुधवार को बहराइच पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से साथ बैठक की .

इसके साथ ही वन मंत्री ने गांव के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है, उन्होंने कहा कि, आमजन के लिए सुरक्षा व भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगा दी गई है. इसके लिए वन विभाग के कर्मचारी ड्रोन मैपिंग भी कर रहे हैं. इसके साथ ही थर्मल ड्रोन भी भेड़ियों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों चार मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन ने पहले ही पांच से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है, शेष लोगों को जल्द ही पैसा मिलेगा.

गांव वासियों के लिए जारी किए गए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन मंत्री बहराइच के गांवों में भी गए, जहां भेड़ियों ने आम लोगों पर हमला किया था. वन मंत्री ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों से बातचीत कर माहौल का जायजा लिया. उनका कहना था कि, विभाग समस्या का समाधान करने में सक्षम है. वन विभाग की टीम तीन भेड़ियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

वन मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी स्थिति में रात को बाहर न सोए, बच्चों को साथ ले जाऐं, दरवाजे बंद न छोड़ें. जब तक भेड़िया पकड़ा नहीं जाता, लॉक करके रखें, फिर लाठी या कुछ लेकर झुंड से बाहर निकलें. वन मंत्री के साथ मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव और अन्य लोग भी उपस्थित थे.

भेड़िया पकड़ने वाली टीम

इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा है कि, ”भेड़ियों को पकड़ने के लिए 16 टीमें तैनात की गई हैं. यहां जिला स्तर के 12 अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं. भेड़िया पकड़े जाने तक अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह यहां कैंप करती रहेंगी. डीएफओ बाराबंकी आकाश बधावन व डीएफओ नवीन प्रकाश भी ‘ऑपरेशन भेड़िया’ को सकुशल पूरा करने में जुटे हैं”

वही एक बैठक में डीएम की तरफ से बताया गया है कि, ”जिन घरों में दरवाजा नहीं है, वही पर विभिन्न फंड के दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इसके लिए सीएसआर समेत अन्य फंड से पैसा दिया जा रहा है. गांवों में रात्रि गश्त किया जा रहा है. वहीं, आमजन व महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा वर्कर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है.”

Also Read: गुजरात में डूबे गांव और शहर, 28 लोगों की हुई मौत….

पीड़ितों को मुआवजे का हुआ ऐलान

सीएम योगी के निर्देश पर भेडियों के हमले में मरने वाले चार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख का चेक दिया गया है और शेष पीड़ित परिवारों को जल्द ही अनुग्रह राशि दी जाएगी. जिला प्रशासन ने अख्तर रजा, प्रतिभा, किशन और संध्या के परिवारों को अब तक पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया है. शेष मामले हल किए जा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More