वाराणसी में निर्माणधीन मकान का बारजा गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में चार लोग दबे
वाराणसी। कैंट थानाक्षेत्र के सदर बाज़ार इलाके में सोमवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक मकान का निर्माणाधीन बारजा गिरने से चार लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुन लोगों ने तुरंत मलबे में दबे 4 लोगों को बाहर निकाला और छावनी परिषद् के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायल सभी मिस्त्री मज़दूर हैं और बारजे को बनाने के लिए पैड पर खड़े थे, जब यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मच गई अफरातफरी
शीतल प्रसाद के मकान संख्या 274 सदर बाजार में प्रथम तल के बारजे का निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक गली में काम करने के लिए बांस-बल्ली के सहारे बनाया गया मचान धराशायी हो गया। इसपर खड़े मिस्त्री और मज़दूर मलबे के साथ नीचे ज़मीन में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. मजदूरों कि चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और रेसक्यू शुरू किया।
एक शख्स कि हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फंसे हुए मज़दूरों को मलबे निकालने की कवायद शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों को मलबे से बाहर निकाला और छावनी परिषद के अस्पताल पहुंचे, जहां एक को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद सेंटर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: धोनी की तरह फिनिशर बनना चाहती हैं यह महिला खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: जानिए, कौन थे 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच कर NIA को पहचान दिलाने वाले IPS संजीव कुमार सिंह?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)