बजट से आर्थिक विकास को मिलगी नई गतिः मोदी
नई दिल्ली: मानसून सत्र के दूसरे दिन यानि मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय बजट 2024- 25 पेश किया. वित्त मंत्री का यह लगातार सातवां बजट था. बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट भारत को समृद्धि के ओर ले जाना वाला बजट है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं. यह बजट माध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे. शिक्षा और कौशल को नया पैमाना मिलेगा.
दुनिया ने देखी PLI के कामयाबी…
पीएम मोदी ने कहा कि देश में रोजगार और स्वरोजगार के काफी अवसर है. यही हमारी सरकार के पहचान है. मोदी ने कहा कि दुनिया ने PLI स्कीम की कामयाबी देखी है. इसमें सरकार ने इंटेंसिव स्कीम का ऐलान किया है इसके तहत करोड़ों रोजगार उत्पन्न होंगे. इसमें नौकरी पाने वाले युवाओं को पहला वेतन सरकार देगी और इससे गांव के गरीब मेरे नौजवान बेटे- बेटी विदेशों की टॉप कंपनी में काम करेंगे.
देश को बनाएंगे इंडस्ट्रियल हब
मोदी ने कहा कि हमे हर शहर, हर घर, हर गांव में इंटरप्रेन्योर बनाने हैं. हमारी सरकार ने बिना गारंटी के मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. इसमें दलित, पिछड़ों और आदिवासी को फायदा मिलेगा. हम सब मिलकर देश को इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश का MSME विभाग इसका केंद्र बना है.
वाराणसी: फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर एक लाख की लूट, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
रक्षा निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर…
मोदी ने कहा कि, आज देश में रक्षा निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. वहीं, इस बजट में रक्षा विभाग को
आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है जबकि टैक्स में कटौती की गई है. साथ ही TDS नियमों को भी आसान किया गया है.