Budget 2025: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना 8 वां बजट पेश करेंगी. कहा जा रहा है कि बजट में इस बार देश की कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने तथा उच्च कीमतों और स्थिर वेतन वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के उपाय शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण भी रहने की उम्मीद है.
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की करेंगी बराबरी…
बता दें कि, 1 फरवरी को सीतारमण अपना लगातार 8वां बजट पेश करेंगी.इसके साथ ही वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा विभिन्न अवधियों में प्रस्तुत किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी. मोरारजी देसाई ने 10 बार बजट पेश किया था और सीतारमण का यह 8 वां बजट होगा.देसाई ने 1959-1964 के दौरान वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कुल 6 बजट और 1967-1969 के बीच 4 बजट पेश किए थे.
दूसरा सबसे अधिक बजट…
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नौ मौकों पर बजट पेश किया. उन्होंने पहली बार 19 मार्च 1996 को प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा सरकार के दौरान बजट पेश किया था. उन्होंने अगले साल उसी सरकार के तहत एक और बजट पेश किया और 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के सत्ता में आने पर फिर से बजट पेश किया. उन्होंने 2004 से 2008 के बीच पांच बजट पेश किए. केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्यकाल के बाद, वह वित्त मंत्रालय में वापस आ गए और 2013 और 2014 में बजट पेश किए.
ALSO READ : Budget 2025: बजट सत्र का आज से आगाज, थोड़ी देर में राष्ट्रपति का अभिभाषण…
सबसे लंबा बजट भाषण…
सीतारमण के नाम सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड है, जब 1 फरवरी, 2020 को उन्होंने दो घंटे 40 मिनट का भाषण दिया था. उस समय उन्होंने दो पेज बचे होने पर अपना भाषण छोटा कर दिया था.
ALSO READ : हुआ खात्मा… अमेरिका ने मार गिराया अलकायदा का टॉप कमांडर….
सबसे छोटा बजट भाषण…
इतना ही नहीं आपको बता दें कि देश का सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल था जी महज 800 शब्दों का था जो अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है.