Budget 2024: बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं…

राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी तक रहने का अनुमान

0

Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( NIRMALA SEETARAMAN) आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही है खास बात यह है कि निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट ( BUDGET)  पेश कर रही हैं. जबकि पहली बार अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. बजट में साफ़तौर पर देश की चार जातियों पर ध्यान दिया गया है. जिसमें युवा, गरीब, महिला और किसान है. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के माध्यम से 2027 तक देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा गया है…

बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा-

संसद में बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि देश में सरकार बायोफ्यूल के लिए समर्पित योजना लाई है. इतना ही नहीं नई योजना के तहत देश की जनता को ई-वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर रहेगा. पर्यटन केंद्रों के विकास में तेजी लाएंगे. देश में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है इसलिए पर्यटन सेक्टर में बढ़ावा दिया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को कर्जमुक्त लोन दिया जा रहा है. ग्रेड 2 और ग्रेड 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा.

तीन गुना बढ़ा टैक्स कलेक्शन

वित्त ने कहा कि, देश में राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी तक रहने का अनुमान है. आगामी वर्ष में 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और देश में टैक्स से 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. देश में टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. सरकार ने टैक्स में बदलाव नहीं किया है.

Budget 2024: बजट में सीतारमण का ऐलान, 80 करोड़ परिवारों को निःशुल्क राशन,3 करोड़ लखपति दीदी…

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं-

मंत्री ने बताया कि बजट में नए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि सरकार की तरफ से जारी नए बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं दी है जबकि सात लाख तक आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More