राहुल गांधी के बयान पर बसपा सुप्रीमो ने साधा निशाना बोलीं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर गरीब को न्यूनतम न्यूनतम आय की गारंटी के बयान पर बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी के बयान से पूरा देश चकित और आशांकित है। राहुल ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस तरह का बयान देना लोगों को लुभाने के लिए किया है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान देश के साथ यह छलावा व क्रूर मजाक तो नहीं है। इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में खास तौर से गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता रहा है। वहीं भाजपा और कांग्रेस को संयुक्त रुप से हमलावर रवैया अपनाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार ने भी ठीक ऐसा ही वादा किया था।
Also Read : भोजपुरी सुपर स्टार निरुहुआ ने ‘संगम में लगाई आस्था की डुबकी’
भाजपा सरकार ने विदेश से काला धन वापस लाने और गरीबों के खातों में 15 लाख रुपए देकर अच्छे दिन लाने का वादा किया था। जो कि जनता के लिए किसी छलावे और वादाखिलाफी से कम नही था। देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। गरीब, मजदूर, किसानों और महिलाओं की समस्याओं का आज तक कोई समाधान नही किया गया।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस मामले में एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता को ऐसी पार्टियों पर भरोसा करने की बजाय उस पार्टी विश्वास करे जो बातें कम और काम अधिक करे। जिस पार्टी का जनहित में काम करने का रिकार्ड रहा हो।
बीएसपी की जनता से अपील है कि उस पार्टी पर भरोसा करे जो पार्टी बोले कम और काम ज्यादा करे। जिसने अपनी सरकार में बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हो और जिसकी सरकार में अपराध और कानून व्यवस्था रही हो। जिस सरकार का कामकाज का रिकार्ड शानदार रहा हो। ऐसी सरकार पर जनता भरोसा करे। मायावती ने ये बाते प्रेस रिलीज के माध्यम से कही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)