मायावती ने किया मजहब बदलने का ऐलान
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने धर्म परिवर्तन की घोषणा की है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि वो उचित समय पर इसे लेकर कदम उठाएंगी। इसके साथ ही दावा किया कि उनके साथ देश भर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया जाएगा।
मायावती ने बाबासाहेब अम्बेडकर की तर्ज पर हिंदू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म स्वीकारने की नागपुर में घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उचित समय पर धर्म परिवर्तन करूंगी। मेरे साथ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्तर पर धर्म परिवर्तन होगा।
नागपुर में धर्म परिवर्तन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की तरह हिंदू धर्म को त्यागते हुए बौद्ध धर्म स्वीकार करेंगी।’
मायावती की धर्म परिवर्तन की घोषणा-
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि सही समय आने पर वह यह निर्णय लेंगी। मायावती नागपुर के इंदौरा मैदान पर आयोजित बसपा के उमीदवारों की प्रचार सभा में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहेब अंबेडकर ने धर्म परिवर्तन किया था। आज उसी दिन (14 अक्टूबर को) मैं भी अपने धर्म परिवर्तन की घोषणा करती हूं।
यह भी पढ़ें: BSP विधायक तोड़ने पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी
यह भी पढ़ें: यादव परिवार को झटका, योगी सरकार ने छीन लिया लोहिया ट्रस्ट