बसों और इमारतों का रंग बदलना ही भाजपा का राजधर्म : मायावती

0

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा। इतना ही नहीं मायावती ने एनटीपीसी प्लांट में हुए विस्फोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये दुर्घटना भाजपा सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
ईमारतों का रंग बदलने को ही राजधर्म मान चुकी है
बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार बसों और सरकार ईमारतों का रंग बदलने को ही राजधर्म मान चुकी है। प्रदेश सरकार जनहित और जनकल्याण के मामले में घोर लापरवाह बनी हुई है।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
सरकार की घोर आपराधिक लापरवाही का नतीजा है
अस्पतालों में इलाज के अभव में हजारों लोग रोज अपनी जान गवां रहे हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि रायबरेली में एनटीपीसी के प्लांट में भयानक विस्फोट और उसमें व्यापक जान-माल की हानि बीजेपी सरकारों की घोर आपराधिक लापरवाही का नतीजा है।
इंसान की जान की कीमत जानवरों से भी सस्ती
केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व गलत कार्यप्रणली के कारण इंसान की जान की कीमत जानवरों से भी सस्ती हो गई है। मायावती ने एनटीपीसी हादसे में मारे गए 32 लोगों और दर्जनों घायलों को लेकर संवेदना व्यक्त की।
बीजेपी सरकार की कोताही से जनता का जीवन दूभर
उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री केवल विवादित और गैर जिम्मेदाराना बयान देने मं ही व्यस्त हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में भी बीजेपी सरकार की कोताही से जनता का जीवन दूभर होता जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More