मायावती ने BSP में किये बदलाव, कुशवाहा को यूपी की कमान

0

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है। मायावती ने पूर्व एमएलसी आरएस कुशवाहा को  यूपी की कमान सौंप दी है । राम अचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। मायावती ने पीएम मोदी को आगामी चुनाव में मात देने की रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी के सभी छोटे और बड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

Also Read : मोदी सरकार के 4 साल पूरे, कितनी पास कितनी फेल?

लखनऊ में मायावती के नेतृत्व में हुई बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राजभर को राष्ट्रीय महासचिव और कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं।

पीएम के चार साल पूरे होने पर कसा तंज

मोदी सरकार देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों की समस्याओं को दूर करने और महंगाई में लगाम लगाने में विफल रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे पहले बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्र ने कहा कि अगर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं करती है, तो बीएसपी पूरे देश में धरना प्रदर्शन करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More