ये है बसपा सुप्रीमो मायावती का नया पता
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों बंगले की व्यवस्था करने की जुगत में व्यस्त हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती (mayawat) ने अपने लिए पहले से ही एक आवास का इंतजाम कर लिया था। बताया जा रहा है कि उनका नया ठिकाना 9, माल एवेन्यू होगा। इसी क्रम में सोमवार को उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर रंगाई-पुताई का काम होता दिखाई दिया।
बंगले के अंदर रेनोवेशन का काम जोरों पर चल रहा है
मायावती का नया ठिकाना बंगला नंबर-9 उनके वर्तमान आवास 13, मॉल एवेन्यू के सामने और पार्टी कार्यालय 12, मॉल एवेन्यू के पीछे है। बंगले के अंदर रेनोवेशन का काम जोरों पर चल रहा है। बसपा सुप्रीमों इसी हफ्ते लखनऊ भी आ रही हैं। यहां आने के बाद वो अपना वर्तमान आवास खाली करने का ऐलान कर सकती हैं।
Also Read : सोशल मीडिया की सनसनी बनीं कुमारस्वामी की Wife
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने होंगे। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में बंगले खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
स्टाफ को नोटिस तामील करा दिया गया
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती व अखिलेश यादव ने नोटिस रिसीव कर लिए थे, लेकिन मुलायम के स्टाफ ने उनसे बातचीत के बगैर नोटिस लेने से इंकार कर दिया था। राज्य संपत्ति अधिकारी ने बताया कि मुलायम सिंह के 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर उनके स्टाफ को नोटिस तामील करा दिया गया। वहीं, एनडी तिवारी को आवास खाली करने का नोटिस दिल्ली भेजा गया है। वे वहां एक अस्पताल में भर्ती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)