जुमलेबाजों की दाल अब नही गलेगी – मायावती
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो का आज मंगलवार को जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपील की। बसपा और सपा के लोगों के अपील की पुराने गिले शिकवें भुलाकर विरोधी पार्टियों के हथकंडों से सचेत होकर गठबंधन उम्मीदवारों को जिताएं।
इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस और भाजपा पर संयुक्त रुप से हमला बोला। अब जुमले बाजी नही चलेगी। भाजपा धर्म के नाम पर गलत राजनीति करती है। अब ये सब नही चलेगा।
Also Read : मोदी सरकार से लेकर योगी सरकार पर भारी पड़ेगा गठबंधन
कहा बसपा कभी धन्नासेठों की गुलाम नहीं बनी। रक्षा सौदों के लिए पारदर्शी नीति तैयार हो। केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के जीएसटी और नोटबन्दी के फैसले ने परेशानी और बढ़ाई है।
नतीजों से कांग्रेस भी सबक सीखे
मायावती ने कहा कि नतीजों से कांग्रेस भी सबक सीखे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भाजपा को लोगों ने सबक सिखाया है।
हमारे गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी हुई है। लोकसभा चुनाव की जीत हमारे जन्मदिन का तोहफा होगा। हमारी पार्टी ने सबसे बड़े राज्य में गठबंधन किया है। देश के मुट्ठीभर लोगों का कर्ज उतारने में फायदा दिया जाता है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)