‘बुलेट ट्रेन’ के नाम पर पीएम मोदी ने देश को रख दिया गिरवी : बसपा नेता

0

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन के लिए देश को पचास साल के लिए जापान के हाथ में गिरवी रख दिया है।अफजाल अंसारी ने एक बातचीत में कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है चाहे वह नोटबंदी हो या तोप खरीद या फिर सेना के लिए राइफल खरीद की बात हो और या देश में हो रही रेल दुर्घटनाएं, केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।

बुलेट ट्रेन की जगह व्यवस्था सुधारें

उन्होंने कहा, “बुलेट ट्रेन के बजाय मोदी सरकार देशभर में अंग्रेजों के जमाने के रेलवे पुल व पुरानी पटरियों की मरम्मत व रेलवे यातायात के सिस्टम को बदलने पर ध्यान देते, जिससे आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगती और हजारों बेगुनाह यात्रियों की मौतें नहीं होती।”

केंद्र सरकार और मोदी के निर्णयों पर सवाल उठाते हुए अंसारी ने कहा, “नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने यह रिपोर्ट दी है कि पुराने नोट 99 प्रतिशत संवैधानिक तरीके से वापस बैंकों में आ गए हैं, केवल एक प्रतिशत नोट बाजार में बचा है। नोटबंदी से देश की सबसे बड़ी आर्थिक क्षति हुई, जिसकी भरपाई 10 वर्षो में भी नहीं हो सकती है।”

Also Read : शिंजो-मोदी का रोडशो खत्म, मोदी के साथ जाएंगे सीदी सैय्यद मस्जिद

परीक्षा में फेल हो गई बोफोर्स तोप

उन्होंने कहा, “नोटबंदी से देश का विकास दर बहुत घट गया है। बोफोर्स तोप खरीद के 20 वर्ष बाद मोदी सरकार ने अमेरिका से तोप खरीदी है। उस तोप का भारत में परीक्षण के दौरान उसके नाल में ही गोला फट गया और वह परीक्षा में फेल हो गई।” अंसारी ने कहा कि मोदी लालकिले पर ऐलान कर रहे हैं कि 2024 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि क्या 2024 तक किसानों की फसल की लागत में चार गुना वृद्धि नहीं हो जाएगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह देशहित में महंगाई को कम करें, बेराजगारों को रोजगार दें और महिलाओं की सुरक्षा दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि वह विदेशों से भारत का काला धन वापस लाए और देश की तरक्की में लगाए। साथ ही बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More