अंबेडकरनगर में बसपा (BSP) नेता जुरगाम मेहंदी और उनके ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या मामले में अहम खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उधर मामले में पता चला है कि जेल में बंद माफिया खान मुबारक और अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी ने ये हत्या करवाई थी।
बता दें हत्याकांड के बाद पुलिस ने खान मुबारक, जफर सुपारी समेत 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अंबेडकर नगर एसपी ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। बता दें 15 अक्टूबर को अंबेडकरनगर में बसपा नेता जुरगाम मेहंदी और उनके ड्राइवर की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हमले में गोलियों की चपेट में दो राहगीर भी आए।
Also Read : सीएम योगी ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम’ का किया उद्घाटन
जुगराम मेहंदी को बसपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा का करीबी बताया जाता है। हंसवर थाना क्षेत्र में बसपा नेता जुरगाम मेहंदी की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने अचानक घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. हमले में गाड़ी में सवार जुरगाम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने जुरगाम मेहंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जुरगाम को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को जुरगाम मेहंदी और माफिया खान मुबारक की वर्षों से चल रही अदावत से जोड़कर देखा जा रहा था। खान मुबारक इस समय जेल में बंद हैं। बता दें बसपा नेता जुगराम पर पहले भी हमला हुआ था।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)