मेरठ: BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी की 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी कुर्क
मेरठ पुलिस प्रशासन की टीम ने बुधवार दोपहर को पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता हाजी याकूब कुरैशी की लगभग 125 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा. हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे खरखोदा में दर्ज मुकदमे में फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस के नोटिस और कोर्ट के आदेश के बावजूद तीनों में से कोई भी अभी तक कोर्ट के सामने पेश नहीं हुआ था.
बसपा के नेता और पूर्व सांसद हाजी याकूब कुरैशी के घर, फैक्ट्री व अन्य लगभग 125 करोड़ कीमत की संपत्ति आज कुर्क की गई। याकूब की बंद फैक्ट्री में पशु कटान किया गया था, मार्च से फरार चल रहा है हाजी याकूब कुरैशी,दोनो बेटे भी फरार। @meerutpolice pic.twitter.com/yQlcyfEUhE
— ANMOL Sharma (@anmolmeeruthiya) July 13, 2022
पुलिस प्रशासन की टीम ने हाजी याकूब कुरैशी की सराय बहलीम स्थित कोठी और खरखोदा स्थित मीट प्लांट पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की है. बता दें खरखोदा के अलीपुर में याकूब के बेटे इमरान की मीट फैक्ट्री है, जिस पर 31 मार्च, 2022 को मेरठ पुलिस प्रशासन की टीम में छापेमारी की थी. सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट पैकिंग की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने मौके से भारी मात्रा में फंगस लगा हुआ मीट भी बरामद किया था, जिससे बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया था.
#मेरठ पुलिस ने खरखोदा स्थित मीट प्लांट और सराय बहलीम स्थित मकान पर पूर्व मंत्री बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटे फिरोज और इमरान खरखोदा में दर्ज मुकदमे में चल रहे हैं फरार #राजनीति #कुर्की pic.twitter.com/1nKK7mjcy6
— Chiku Journalist (@ChikuHT) July 13, 2022
इसी मामले में हाजी याकूब कुरेशी, उनके बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी संजीदा बेगम समेत 17 लोगों पर खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे फरार हैं. इस मामले पर याकूब कुरैशी की बीवी संजीदा बेगम जमानत पर बाहर है.