सपा और कांग्रेस विवाद में बसपा ने मारी एंट्री, दी ये प्रतिक्रिया …

0

विपक्ष के महागठबंधन में आई दरार के बाद अलग हुई सपा पार्टी के बाद से कांग्रेस और सपा के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। इसी दौरान अब इस विवाद में बसपा ने भी प्रतिक्रिया देने के साथ एंट्री मारी है, इसके साथ ही रविवार को बीएसपी नेता आकाश आनंद के तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा है कि, “पिछले दो दिनों से कांग्रेस और सपा में खूब बयानबाजी हो रही है. जिससे यह साफ है कि दोनों दलों के पास बीजेपी से लड़ने का कोई वैचारिक आधार नहीं है.”

BSP नेता ने एक्स पर लिखी ये बात 

इसके आगे लिखते हुए बीएसपी नेता ने लिखा है कि, “ये लोग केवल सत्ता पाने के लिए गठजोड़ करने के जुगाड़ में लगे हैं। यूपी में सपा का आधार अब खत्म हो चुका और अखिलेश यादव जी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के विरोध में मुस्लिम समाज ने सपा को वोट किया था, लेकिन अब सभी यही मानते हैं कि सपा को वोट देकर गलती हुई.”

सपा कांग्रेस में क्यों आयी दरार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे में सहमति न बन पाने की वजह से कांग्रेस और सपा में मतभेद शुरू हो गया, इसके साथ ही यह विवाद इतना बढा की सपा ने गठबंधन छोड़ने का फैसला ले लिया। तब से ही कांग्रेस और सपा के बीच जुबानी जंग जारी है। बीते शनिवार को कांग्रेस से सवाल करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं ।

उन्होंने कहा कि, ‘ समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में न रखे क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने वाली पहली पार्टी सपा है और कांग्रेस को जब जरूरत होगी तब सपा ही उसके काम आएगी। हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर हमें कोई गठबंधन नहीं करना है. राष्ट्रीय स्तर पर जो चुनाव होगा उसमें ही गठबंधन होगा।मैं एक बात पूछता हूं कि अगर आपको गठबंधन नहीं करना था तो हमें (इंडिया गठबंधन की बैठक में) बुलाया ही क्यों था. इसका जवाब तो कोई दें ‘

also read : भीषण चक्रवात में तब्दील होगा Cyclone Tej, IMD ने जारी किया अलर्ट …

कांग्रेस ने दिया ये जवाब

शनिवार को कांग्रेस पार्टी से अखिलेश यादव द्वारा किये गये सवाल का जवाब कांग्रेस की तरफ से यूपी अध्यक्ष अजय राय ने दिया है। अजय राय ने जवाब ने सपा से गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि, ‘ मध्य प्रदेश में सपा की कोई हैसियत नहीं है. हम यूपी में सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं’।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More