BSP पार्षद के पति की गुंडागर्दी, हाथ में पिस्टल लिए खुलेआम दी धमकी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा पार्षद के पति का एक वीडियो आजकल बहुत वायरल हो रहा है। गंगानगर क्षेत्र के कसेरू बक्सर इलाके से बसपा की पार्षद का पति कुछ लोगों को खुलेआम पिस्टल तानकर धमकी देता नजर आ रहा है।
मामला करीब दो सप्ताह पहले का है। गैस कनेक्शन के लिए कॉलोनी में 30 अप्रैल को गड्ढे खोदे जा रहे थे। तभी वहां के निवासी पार्षद पति जयवीर गुर्जर ने इसका विरोध किया। मजदूरों ने बताया कि जब वो लोग वहां काम कर रहे थे तभी पार्षद पति वहां आ गया और मजदूरों से कार्य से संबंधित अनुमति प्रमाण पत्र मांगने लगा। मजदूरों द्वारा पत्र ना दिखाने पर पार्षद पति ने कहा कि खोदे गए गड्ढों को कोई नहीं भरेगा।
इसके बाद पार्षद पति ने मजदूरों को हड़काना शुरू कर दिया। हालांकि उसकी इस दबंगई का कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया। इसी के चलते पार्षद पति की कॉलोनी की एक महिला के साथ झड़प हो गई और इतने में ही बौखलाए पार्षद पति ने महिला पर पिस्टल तान दी। इस वायरल वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें मजदूरों के साथ मारपीट की बात कही जा रही हैं।
इसके बाद महिला ने पार्षद पति के खिलाफ गंगानगर थाने में कार्यवाही करते हुए अपने बयान में बताया था कि पार्षद ने उसके साथ अभद्रता की और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ गंगानगर रवि चंद्रवाल ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि महिला की तहरीर के बिनाह पर पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वीडियो के साथ वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि एक विधायक बसपा पार्षद के पति का पक्ष ले रहे हैं। विधायक की वजह से गंगानगर पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है। मुकदमा जानबूझकर हल्की धाराओं में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पुलिस और पुलिसिंग का हाल बेहाल
यह भी पढ़ें: दारोगा को पीटने वाले भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी पर हंगामा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)