आयकर विभाग की छापेमारी पर बोली मायावती, ‘BJP 2 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दे’
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी और सम्पत्ति जब्त करने के मामले को लेकर मायावती ने भाजपा पर कई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले दो हजार करोड़ रुपये का हिसाब देना चाहिए जो उनके खातों में बेनामी तरीके से आया है।
बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही: मायावती
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उनके भाई के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश जातिवादी व्यवस्था का शिकार हो रहा है। बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा बीजेपी के खातों में रकम आई है। पहले बीजेपी उसका हिसाब दे।
ये भी पढ़ें: मायावती के भाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की संपत्ति जब्त
बता दें कि आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई के नोएडा स्थित 400 करोड़ रुपये की कीमत का बेनामी प्लाट जब्त कर लिया। आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो मायावती ने भाई-भतीजे को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)