लोकसभा चुनाव: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इन्हें मिला टिकट
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। बसपा की इस लिस्ट में छह लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान किया गया है। जिसमें शाहजहांपुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन और हमीरपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं।
बसपा के इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा:
बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने लिस्ट में छह लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिसमें शाहजहांपुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन और हमीरपुर लोकसभा सीट का नाम है।
ये भी पढ़ें: ना चुनाव आता ना बसंती खेत में आतीं..!!
छह बसपा उम्मीदवारों के नाम आये सामने:
बता दें कि बसपा ने शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर लोकसभा सीट से दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और फतेहपुर सिकरी का नाम है। बता दें कि सपा और आरएलडी से गठबंधन के बाद बसपा यूपी से 38 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।