बसपा के 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, ‘पिस्टल पांडेय’ के भाई को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक अन्य सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों के लिए जारी की गई नई सूची में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से रितेश पांडे का नाम भी घोषित किया गया है। रितेश पांडे बीते साल एक मशहूर होटल में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे के भाई हैं।
इसके अलावा रितेश पांडे मौजूदा विधायक हैं। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रितेश अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर ही चुनाव जीते थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है।
गाजीपुर से अफजाल अंसारी बने प्रत्याशी-
बसपा ने गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। अफजाल बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। वह 2004 में गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे थे। 2009 में अफजाल ने बसपा के टिकट पर गाजीपुर से भाग्य आजमाया था लेकिन वो सपा प्रत्याशी से हार गए थे।
बीएसपी ने जारी की 16 प्रत्याशियों की सूची-
सुल्तानपुर — चंद्रभद्र सिंह
प्रतापगढ़ — अशोक कुमार त्रिपाठी
अम्बेडकरनगर — रितेश पांडेय प्रत्याशी
श्रावस्ती — रामशिरोमणि वर्मा प्रत्याशी
डुमरियागंज — आफताब आलम
बस्ती — राम प्रसाद चौधरी
संतकबीरनगर — भीष्म शंकर तिवारी
देवरिया — विनोद कुमार जायसवाल
बांसगांव — सदल प्रसाद
लालगंज — संगीता
घोसी — अतुल राय
सलेमपुर — आरएस कुशवाहा
जौनपुर — श्याम सिंह यादव
मछलीशहर — टी.राम
गाजीपुर — अफजाल अंसारी
भदोही — रंगनाथ मिश्रा
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हमशक्ल लखनऊ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
यह भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की 28 उम्मीदवारों की सूची, यूपी के 5 प्रत्याशी शामिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)