BSNL का आपके लिए खास अॉफर

0

प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठाते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बीते दिन को देश में अत्याधुनिक ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (NG-OTN) लांच किया।

ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क लांच

इस ट्रांसपोर्ट की खासियत इसकी हाई स्पीड की ब्रॉडबैंड सर्विस बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे तेज स्पीड देने वाला ब्रॉडबैंड होगा । संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस NG-OTN को लांच किया। उन्होने कहा कि मैं देश में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की सेवा उपलब्ध कराने के लिए BSNL की सराहना करता हूं।

2018 तक गांवों में ऑप्टिकल फाइबर ब्राडबैंड कनेक्टिविटी

सरकार ने साल 2018 के दिसंबर तक 2,50,000 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड और 1,00,000 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। सिन्हा ने कहा कि NG-OTN देश के 100 शहरों में उपलब्ध है । इस प्रोजेक्ट पर 330 करोड़ रुपए की लागत आई है।

BSNL और फाइबर होम की पार्टनरशिप में ये नई परियोजना

इस मौके पर BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के कुल 11.5 करोड़ ग्राहक हैं। NG-OTN उन्हें हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस देगी। उन्होंने कहा कि बी.एस.एन.एल. और फाइबर होम की पार्टनरशिप से देश को ऐसी कई नई परियोजनाएं मिलेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More