गलती से बॉर्डर पार आई महिला को बीएसएफ ने वापस भेजा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनजाने में सीमा पार कर पंजाब के अमृतसर में भारतीय क्षेत्र में आ गई एक महिला को पाकिस्तान को सौंप दिया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने पाकिस्तान के किला दा जवार की निवासी महिला निम्मो (55-60 साल) को अमृतसर सेक्टर में बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के ऑपरेशन इलाके में शुक्रवार शाम हिरासत में लिया था।
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक आर.एस.कटारिया ने कहा, “वह अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई थी। देर शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजरों से संपर्क किया गया और हिरासत में ली गई महिला को उन्हें रात 11.50 बजे सौंप दिया गया।”
इस साल, बीएसएफ नौ पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान को सौंप चुका है, जो अनजाने में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गए थे। पाकिस्तान के साथ लगी 553 किलोमीटर पंजाब की सीमा पर सुरक्षाबल बेहद चौकस हैं।
Also read : हैप्पी डॉक्टर्स डे : जानें, कौन थीं पहली भारतीय महिला डॉक्टर
पठानकोट में जनवरी 2016 को वायुसेना अड्डे पर तथा जुलाई 2015 में गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे में आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबल अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)