सेंसेक्स 31,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर, सोना हुआ सस्ता
घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ
मुंबई : BSE में आज तेजी दिखी। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान बीएसई BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 31,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चला गया। वहीं, BSE का निफ्टी 9100 के ऊपर बना रहा।साथ ही सोना भी सस्ता हुआ है।
सेंसेक्स चढ़ता रहा
सुबह 9:28 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 263.95 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 30,936.54 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 80.10 अंकों यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 9,119.35 पर कारोबार कर रहा था।
BSE के 30 शेयरों में तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज, BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 191.68 अंकों की बढ़त के साथ 30,864.27 पर खुला और 31,086.70 तक चढ़ा।
BSE उछला
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, BSE के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 60.50 अंकों की बढ़त के साथ 9099.75 पर खुला और 9161.65 तक उछला। लॉकडाउन 4.0 में दी गई ढील के बाद बाजार खुलने और आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है।
सोने की कीमतों में बदलाव
शुक्रवार के मुकाबले आज यानी मंगलवार 26 मई को सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया तो वहीं चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47090 रुपये पर बिका। इससे पहले यह शुक्रवार को 47100 रुपये पर था। आज चांदी के भाव में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 940 रुपये प्रति किलो उछाल के साथ चांदी 47985 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 23 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें : UP में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्किल मैंपिंग, पहली सूची तैयार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)