214 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.66 अंकों की तेजी के साथ 31,497.38 पर और निफ्टी 70.90 अंकों की तेजी के साथ 9,859.50 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 254.09 अंकों की तेजी के साथ 31,537.81 पर खुला और 213.66 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 31,497.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31615.28 के ऊपरी और 31,440.48 के निचले स्तर को छुआ।
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.7 अंकों की तेजी के साथ 9,893.30 पर खुला और 70.90 अंकों या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 9,859.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,895.40 के ऊपरी और 9,831.05 के निचले स्तर को छुआ।
Also Read : रेपिस्ट बाबा की सबसे बड़ी ‘राजदार’ गिरफ्तार
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में रही तेजी
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.66 अंकों की तेजी के साथ 15,554.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 78.90 अंकों की तेजी के साथ 16,192.58 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी और तीन में गिरावट रही।
बीएसई के इन सेक्टरों भी तेजी
बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.23 फीसदी), ऊर्जा (1.47 फीसदी), तेल और गैस (1.34 फीसदी), धातु (1.18 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बिजली (0.49 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.20 फीसदी) व दूरसंचार (0.05 फीसदी) में शामिल रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)