कम बजट में ज्यादा कूलिंग के लिए घर ले आएं ये गैजेट्स…

0

देश भर में गर्मी लोगों पर अपना कहर बरपा रही है, चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग लगातार हीटवेव को लेकर अलर्ट और गर्मी से हर संभव बचाव करने की निर्देश जारी कर रहा है. क्योंकि, दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा के 50 तक पहुंच गया है, ऐसे में यदि बढता पारा आपको भी सता रहा है तो, डरने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम गर्मी से निजात के लिए कम बजट में कुछ ऐसे गैजेट्स लेकर आए है, जिन्हें आप बिना बहुत ज्यादा जेब ढीली किए न सिर्फ खरीद पाएंगे बल्कि आप अपने घर और कमरे को ठंडा भी रख पाएंगे तो, आइए जानते है कम बजट में ज्यादा कूलिंग देने वाले कौन से है वो गैजेट्स….

जानें कौन से है वो गैजेट्स जो कम दाम में देगे ज्यादा कूलिंग ?

बेहतरीन क्वालिटी के पंखे

गर्मी से बचने का सबसे आसान तरीका है अफॉर्डेबल पंखे खरीदना हो सकता है. गुणवत्तापूर्ण पंखे खरीद कर आप खुद को गर्मी से बचा सकते है. आजकल बाजार में कई सारे आधुनिक टेक्नोलॉजी के पंखे आ रहे हैं. यदि आप बेहतरीन क्वालिटी का पंखा खरीदना चाहते है तो, बीएलडीसी फैन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते है. इन पंखो की शुरूआत 1000 रूपए हो जाती है.

स्मार्ट थर्मोस्टेट्स और सेंसर

घर और कमरे का माहौल ठंडा करने के लिए आप स्मार्ट थर्मोस्टेट और सेंसर का प्रयोग कर सकते है. ये डिवाइस आपको भीषण गर्मी से राहत दिला सकती है, इसकी देख भाल करना भी काफी आसान होता है. बाजार में इनके दामों की शुरूआत 200 रूपए से शुरू हो जाती है.

खास कूलर का इस्तेमाल करें

मार्केट में आम कूलर की तुलना में वाष्पीकरण कूलर भी उपलब्ध हैं, जो उमस से बचने के लिए अच्छे विकल्प हैं. यह कूलर एनर्जी एफिशियंट हैं और कूलिंग में भी अच्छे हैं. यह बजट में थोडे से ज्यादा होते है क्योंकि, मार्केट में इनकी शुरूआत 8000 से होती है.

ह्यूमिडिफायर

बेडरूम, बाथरूम या छोटे घरों में ह्यूमिडिफायर का उपयोग फायदेमंद हो सकता है, ये उपकरण घर और कमरे के वातावरण को ठंडा रहने के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है और ये बजट में भी काफी कम होते है. इनकी शुरूआत 250 से हो जाती है.

Also Read: LG का बड़ा फैसला, गर्मी के चलते दोपहर में मजदूरों की होगी तीन घंटे छुट्टी

पोर्टेबल कूलर

गर्मी से राहत दिलाने के लिए पोर्टेबल कूलर पंखे भी बेहतर विकल्प हो सकते है. पोर्टेबल एसी, कूलर पंखे और फ्रिज भी गर्मी में खरीदे जा सकते हैं. ये भी दाम में काफी कम होते है, इन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग एप पर सस्ते दाम में पा सकते हैं.

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More