AMU : आरक्षण पर सख्त हुआ आयोग, भेजा नोटिस
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। विश्वविद्यालय में एससी/एसटी को आरक्षण न दिए जाने को लेकर SC/ST आयोग के अध्यक्ष बृजलाल(Brij Lal ) ने यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर जवाब देने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष(Brij Lal ) ने कहा है कि अगर यूनिवर्सिटी जवाब नहीं देती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह मिले आरक्षण
आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने कहा कि, एएमयू अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय नहीं है इसलिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह इसमें भी एससी/एसटी को आरक्षण मिलना चाहिए। बृजलाल ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करते हुए एक महीने के अंदर जवाब मांगा है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन एक महीने के अंदर जवाब नहीं देता है और अपना पक्ष स्पष्ट नहीं करता है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : अमित शाह का बनारस दौरा आज, तैयार करेंगे रोडमैप
एएमयू अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी नहीं
बृजलाल ने कहा कि, यूनिवर्सिटी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय नहीं है। ये एक केंद्रीय संस्था है इसलिए इसे केंद्र सरकार के नियमों का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा अगर विश्वविद्यालय इस मामले में आनाकानी करती है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जवाब देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को 8 अगस्त 2018 तक का वक्त दिया गया है।