दस साल में टूट गया स्वर्णिम चतुर्भुज एनएच 2 का पुल, दो अन्य खंभों में भी दरार

0

उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने के लिए नेशनल हाइवे-2 पर ग्राम नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने पुल के पिलर में दरार आ गयी है। जबकि उसी नदी पर अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ ब्रिज अभी भी सलामत है। जिस पुल का पीलर टूटने के कगार पर है उस पुल पर 10 साल पहले यानी 2009 में आवागमन शुरू हुआ था। लेकिन मात्र दस साल में ही पुल का पीलर टूटने की कगार पर आ गया है।

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना में इस पुल को साल 2009 में बनाया गया

देश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए बनी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत इस पुल को साल 2009 में बनाया गया था। यूपी-बिहार के बीच चंदौली के रास्ते आवागमन सुगम बनाने के लिए 180 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण किया गया है। पीसीएल कम्पनी द्वारा निर्माण किए इस पुल के खंभे को क्षतिग्रस्त देखकर सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।

फिलहाल नदी के दो अन्य खंभों में भी दरार देखने को मिली है

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कर्मनाशा नदी पर बना एक पुल शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गया। नदी पर बना यह पुल उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है। चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में नौबतपुर में बने इस पुल में चार खंभे हैं। फिलहाल नदी के दो अन्य खंभों में भी दरार देखने को मिली है। ऐसे में प्रशासन ने फिलहाल इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

आनन-फानन में वाहनों का आवागमन रोक दिया गया

उत्तर प्रदेश बिहार सीमा नौबतपुर के समीप कर्मनाशा नदी पुल के पीलर क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। इससे यूपी-बिहार को जोड़ने वाली पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमंत कुटियाल समेत एनएचएआई अधिकारी पहुंच गए।

अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश

डीएम ने एनएचएआई के पीडी को अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया। पुराने पुल से छोटे वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। लेकिन ट्रक व भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में फोर लेन मार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज योजनान्तर्गत यूपी-बिहार बार्डर पर कर्मनाशा नदी पर पुल का निर्माण हुआ था 2009 में पुल से आवागमन शुरू हो गया।
पिछले एक दशक से इस पुल पर छोटे-बडे़, अंडरलोड -ओवरलोड प्रतिदिन लगभग तीन हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। शनिवार की सुबह लगभग सात बजे शौच के लिए नदी में गये लोगों ने जब पुल के पिलर को टूटा देखा तो इसकी जानकारी तत्काल कोतवाल एस पी सिंह को दी। कोतवाल तत्काल मौके पर पहुंच पहले दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन बंद कराया। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। क्रेन द्वारा रोड के दोनों तरफ साइडर लगा दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More