घूसखोर दारोगा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
धारा बढ़ाने और एफआर लगाने के नाम रिश्वत की डिमांड
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कारगुजारियों की वजह से हमेशा से चर्चाओं में रहती है कुछ ऐसी ही कारगुजारी वाराणसी के मंडुआडीह थानाक्षेत्र के मढ़ौली चौकी में तैनात दारोगा अजय कुमार ने किया। बड़ी पटिया के रहने वाले एक शख्स से दारोगा ने केस की मजबूती के लिए धाराएं बढ़ाने और एफआर लगाने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी। रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से भी शिकायतकर्ता ने किया। फूलप्रूफ प्लॉनिंग के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अचानक पुलिस चौकी पर रेड मार दिया। पुलिस चौकी में एसीबी की टीम ने सबसे पहले दारोगा अजय कुमार के पास से रिश्वत के 25 हजार रुपये जेब से बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने कैंट थाने पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए विभागीय जांच के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मढ़ौली चौकी पर तैनात दारोगा अजय कुमार बड़ी पाटिया,ककरमत्ता के रहने वाले एक व्यक्ति से विवेचना में धारा बढ़ाने तथा केस को मजबूत करने के लिए एफआर लगाने क नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग किया था जिसपर पीड़ित ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में किया। एसीबी के द्वारा रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया जिसमे दारोगा फंस गए पीड़ित पक्ष एसीबी की टीम के सामने ही पैसे गिनकर 25 हजार रुपये देने लगे जिसपर दारोगा अजय कुमार को रंगेहाथ रिश्वत का पैसा लेते हुए पकड़ लिया गया। एसीबी की टीम ने गिरफ्तार दारोगा के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
Also Read: भारत के बाद जापान ने लॉन्च किया मून मिशन….
घूसखोर दारोगा पुलिस विभाग की करा रहे किरकिरी
वाराणसी के कई थाने इस समय चर्चाओं में है भेलुपुर थाने की बात करें तो भेलुपुर पुलिस ने एक गाड़ी से करोड़ों रुपये बरामद कर बंदरबांट कर लिया था जिसपर 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। अब मंडुआडीह थाने की चौकी भी घूसखोरी की वजह से सुर्खियों में आ चुकी है। हालांकि एंटी करप्शन विभाग की इस कार्रवाई से बाकी थानों पर हड़कंप मचा हुआ है अब घूसखोरी करने वाले पुलिसकर्मियों की सामत आ गई है। बीते दिनों पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है। लेकिन इन सबके बावजूद घूसखोर पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं थानों पर ऐसे पुलिसकर्मी जांच बदलवाने के नाम पर खुलेआम पैसा ले रहे हैं।
Also Read: सपा की सीट थी सपा ही जीती: मंत्री जयवीर सिंह