2013 का रिकॉर्ड तोड़ 11 साल बाद…अगस्त में नई दिल्ली रही सबसे Cool

अधिक बारिश की वजह से इस साल अगस्त ठंडा रहा है. 2024 में अगस्त का औसत अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा. इससे पहले 2013 में यह 33.6 डिग्री रहा था.

0

हर कोई बारिश के मौसम को पसंद करता है .वैसे तो हर मौसम की अपनी खासियत है, लेकिन बारिश का मौसम ज्यादतर लोगों को पसंद होता है. क्योंकि यह इस सीजन में गर्मी से राहत मिल जाती है. इसके साथ ही वातावरण से गर्मी को दूर कर देता है और सभी को ठंडक का एहसास कराता है. यह पौधों, पेड़ों, फसलों, आदि को ठीक से बढ़ने में मदद करता है. वहीं अधिक बारिश की वजह से इस साल अगस्त ठंडा रहा है. 2024 में अगस्त का औसत अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा. इससे पहले 2013 में यह 33.6 डिग्री रहा था.

इस बार अगस्त में तापमान 37.8 डिग्री से ऊपर नहीं गया. 12 दिन तापमान 35 डिग्री से पार रहा. वहीं, 27 दिन बारिश या बूंदाबांदी हुई है. इतना ही नहीं औसत न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. आईएमडी के 2011 तक के डेटा के अनुसार 2011 तक इतना कम औसत न्यूनतम तापमान कभी नहीं रहा. 2013 में औसत न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री था.

2010 के बाद से सबसे अधिक बारिश

राजधानी दिल्ली में 2010 के बाद से इस बार सबसे अधिक बारिश हुई है. 2024 में अगस्त में 390.3 एमएम बारिश हुई है. यह सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है. वहीं, मानसून के तीन महीने में अब तक 837.4 एमएम बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 63 प्रतिशत अधिक है.

दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, जानिए IMD का अपडेट -  India TV Hindi

वहीं, शुक्रवार सुबह काफी अधिक नमी की वजह से धुंध देखने को मिली. यह धुंध सुबह 6.30 बजे के बाद हल्की होती चली गई. सात बजे तक सूरज की वजह से विजिबिलिटी क्लीयर हो गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

Gram it: Delhiites flock to India Gate enjoying the pure, unpolluted  air—Delhi's cleanest in 2024

न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 67 से 98 प्रतिशत तक रहा. शाम के समय कई इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं. यह करीब आधे घंटे से पौने घंटे तक चली.

एक्सपर्ट ने क्या कहा..

वहीं एक्सपर्ट के अनुसार आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद एक सितंबर को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है.

delhi weather forecast 11-16 august rain prediction delhi on Independence  Day IMD issues yellow alert for whole week Delhi Weather : बारिश के कहर के  बीच स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने पूरे सप्ताह के  लिए जारी किया अलर्ट, एनसीआर न्यूज़

इसके बाद 2 और 3 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. दोनों दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है. 4 और 5 सितंबर को बारिश हल्की रहेगी. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 से 34 और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More