नशे में धुत प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के किए टुकड़े-टुकड़े, इस तरह खुला हत्या का राज…

murder

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 26 दिन पहले एक सिर कटी लाश के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक जिस महिला की सिर कटी लाश मिली थी वो इटावा की रहने वाली थी।

मृतक महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी करीब छह साल पहले मृतक महिला को भगाकर लाया था। शराब पीने का विरोध करने पर उसने साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए महिला का गला आरी से काटने के बाद सिर और धड़ अलग-अलग फेंक दिया था। 23 नवंबर को महिला की सिर कटी लाश थाना करहल क्षेत्र के गांव नगला अलाई के एक कुएं में मिली थी।

पहचान ना होने की वजह से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया।

इस तरह खुला राज-

accused

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार चौहान को मामले की जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा पता चला था कि गांव के सोनल उर्फ रणजीत के साथ रह रही महिला घर में नहीं है।

इस पर शक के आधार पर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल लिया और पुलिस को गांव स्थित रजवाह से महिला का नरमुंड बरामद कराया।

एसपी ने बताया कि आरोपी अविवाहित है, उसके घर पर राजमिस्त्री शिवकिशोर निवासी गांव दर्शनपुरा थाना जसवंतनगर (इटावा) का आना जाना था। शिवकुमार की दूसरी पत्नी शिवानी उर्फ पिंकी से आरोपी के प्रेम संबंध हो गए थे।

शराब का विरोध करने पर की हत्या-

sp-mainpuri

करीब ढाई वर्ष पूर्व दोनों भाग कर गुजरात चले गए थे। सात-आठ महीना वहां गुजारने के बाद दोनों गांव अलाई आए तो परिवार के लोगों ने विरोध किया। इस पर वह महिला को लेकर नोएडा चला गया। दिवाली पर आरोपी की मां शिवानी को गांव ले आई।

कुछ दिन बाद आरोपी भी गांव आ गया। एसपी ने बताया कि सोनल बेहद शराब पीने लगा था, जिसका शिवानी विरोध करती थी। 17 नवंबर को इसी बात को लेकर विवाद हुआ और नशे में धुत सोनल ने शिवानी का साड़ी से गला घोंट दिया।

यह भी पढ़ें: खुलासा : प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने बाप से सीने में उतरी तीन गोलियां

यह भी पढ़ें: पिता-भाई ने की नाबालिग गर्भवती लड़की की गला घोंटकर हत्या, इज्जत बचाने के लिए सिर को...

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)