ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीत चुके मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फिटनेस की सराहना की है। 50 साल के राहुल हाल ही में केरल के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने मछुआरे के साथ समुद्र में छलांग लगाई थी। इसके बाद जब वह बाहर आए थे तब कपड़े के नीचे उनके पेट की मांसपेशियां (एब्डोमन एैब्स) साफ दिख रही थीं।
विजेंदर ने राहुल की समुद्र में छलांग लगाने के बाद की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “मुक्केबाज के एब्स। सबसे साहसी, फिट और जनता के नेता। बढ़ते रहिए राहुल जी।”
Abs of a boxer 👊🏽
Most daring young fit & people’s leader Way to go @RahulGandhi ji pic.twitter.com/E5QVSpTnBZ— Vijender Singh (@boxervijender) February 26, 2021
विजेंदर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह एक साल के अंतराल के बाद मार्च में रिंग में वापसी करेंगे। उनकी बाउट भारत में होगी। हालांकि विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी और बाउट के तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंद्र की यह 13वीं तथा भारत में पांचवीं बाउट होगी। विजेंद्र प्रोफेशनल करियर में 12-0 का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं, जिसमें से आठ नॉकआउट जीत है।
See you all soon.. 🥊🥊 pic.twitter.com/P6hdyd7j8l
— Vijender Singh (@boxervijender) February 22, 2021
विजेंद्र ने कहा, “मैं रिंग में लौटने के लिए उत्साहित हूं। मैं बाउट के लिए खुद को फिट रखने पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मेरे लिए विपक्षी खिलाड़ी कौन है यह मायने नहीं रखता है। मैं ध्यान अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर केंद्रित है।”
यह भी पढ़ें: रामजन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी, आज बनाएंगे 3 रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के हीरो राजीव कपूर का निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में कपूर खानदान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]