यूपी और बिहार पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर

0

UP: उत्तर प्रदेश के नोएडा की स्पेशल टास्क फोर्स और बिहार की STF ने संयुक्तर ऑपरेशन में बिहार के एक कुख्यात बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई. इतना ही नहीं बदमाश नीलेश राय के नाम पर 2.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

नीलेश पर 16 मुक़दमे थे दर्ज…

इस संयुक्त आपरेशन के बाबत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमिताभ यश ने बताया कि बिहार बेगूसराय के रहने वाले नीलेश राय पर हत्या, लूट, डकैती और अपहरण समेत करीब 16 संगीन मुकदमें दर्ज थे. अमिताभ यश के मुताबिक बुधवार की देर रात बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट की मदद से बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

बेगूसराय का रहने वाला है अपराधी…

कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में ढेर अपराधी बिहार कि बेगूसराय का रहना वाला है. बिहार सरकार ने इस अपराधी पर 2.25 लाख का इनाम घोषित किया था. वहीँ, आज मुठभेड़ में घायल नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ इसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को जब बेगूसराय में छापेमारी की गई तब नीलेश राय और उसके साथी पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर वहां से फरार हो गए थे. इस घटना में एक युवक को गोली लगी थी.

दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हिमाचल प्रदेश करेगा पानी की आपूर्ति…

नीलेश राय के दो साथी फरार…

कहा जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान नीलेश राय के दो साथी फरार हो गये. एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बुधवार देर रात कल्याणपुर में यूपी STF की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस अपराधियों के बारे में जानकारी ले रही थी. इस बीच बुढ़ाना की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक निकले. पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने उन्हें रुकने को कहा और जब वह नहीं रुके तो पुलिस ने गोलीबारी शुरू की तभी वह खतौली- बुढ़ाना की तरफ से भागने लगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More